(Recognized by Directorate College Education, Rajasthan and Affiliated to MS Brij University, Bharatpur)
सादर अभिनन्दन,
यह गौरव का विषय है कि ग्रामीण विकास एवं शोध संस्थान द्वारा संचालित श्री रांगेय राघव महाविद्यालय ने आप सब के सहयोग के माध्यम से अपने गौरवमयी 19 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इन उन्नीस वर्षों में महाविद्यालय ने पूरे जिले में शैक्षणिक, खेलकूद, समाज सेवा एवं अन्य संास्कृतिक क्षेत्रों में एक अलग पहचान कायम की है।
महाविद्यालय का उद्देश्य प्रवेश के पश्चात विद्यार्थी में ऐसा सकारात्मक परिवर्तन लाना है जिस से जीवन के हर दृष्टिकोण से वह सफल हो सके। मैं इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी, प्राचार्यं, व्याख्याताओं, अभिभावकों, मीडिया सहित सभी शहरवासियों को धन्यवाद देती हूॅ। आपको मैं विश्वास दिलाता हूॅ भविष्य में श्री रांगेय राघव महावि़द्यालय की पूरी टीम शिक्षा, संस्कार, तकनीकी और बेहतर भविष्य के लिए तत्पर रहेगी। आपके सु़झाव सादर आमंत्रित हैं।
निदेशक
( श्री एस. पी. लवानिया)
श्री रांगेय राघव महाविद्यालय